जल्द ही Dual Rear Camera और 4 GB रैम के साथ Launch हो सकते है Redmi 6 Pro और Nokia X. - T for Tech Hindi

This blog about Mobile, computer, internet, website, smartphone, tech news, gadgets,gadgets review, tech tricks and tips,make money, how to,telecom news, blogger seo etc.

Saturday, 23 June 2018

जल्द ही Dual Rear Camera और 4 GB रैम के साथ Launch हो सकते है Redmi 6 Pro और Nokia X.

रेडमी का और नोकिया का जबरदस्त मोबाइल फ़ोन जल्दी ही लांच होने वाला है । तो आइए देखते है क्या स्पेसिफिकेशन होने वाली है इन दोनों मोबाइल में।


Redmi 6 Pro

यह फोन कंपनी का ऐसा पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें iPhone X जैसा नॉच डिजाइन दिया जा सकता है। इस फोन की एक फोटो चीन की माइक्रोब्लॉगिग वेबसाइट पर पोस्ट की गई है जिसमें फोन का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 है। साथ ही फोटो में 'A' और 'I' भी लिखा गया है।

Redmi 6pro specifications. Redmi 6pro review
Redmi 6Pro

 ऐसे में यह कहा जा रहा है कि यह फोन AI आधारित फीचर्स से लैस हो सकता है। इसके अलावा फोटो में 4,0,0,0 नंबर भी दिए गए हैं जिसमें 4000 एमएएच बैटरी का संकेत माना जा रहा है। वहीं, 6,2,5 नंबर को स्नैपड्रैगन 625 का संकेत हो सकता है।

ऐसा कहा  जा रहा है कि Redmi 6 Pro वही स्मार्टफोन है जिसे TENAA वेबसाइट पर M1805D1SE मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है।

इसे भी देखे-

Top 5 Smartphone with Face unlock Features Under 10000.

Top 5 best selling smartphone on Amazon.

Oppo का Oppo Find x आज होगा लांच। 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ है ये सारे फीचर्स है।

Redmi Y2 ,Honor 7A, And Honor 7C में कौन है सबसे अच्छा।


लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इसमें 2/3/4 जीबी रैम और 16/32/64 जीबी स्टोरेज हो सकती है।

Mi Pad 4 की बात करें तो इसमें 8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले समेत सिंगल रियर कैमरा मौजूद हो सकता है।। इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6000 एमएएच बैटरी दी जाने की उम्मीद है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है।


Nokia X6-


चीन में इस फोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1299 चीनी युआन यानी करीब 13,900 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1699 चीनी युआन यानी करीब 18,100 रुपये है।

Nokia X6 Specification. Nokia x6 review.
Nokia X6

Specification

इस फोन में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280 x 1080 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट से लैस है।

 इसकी इटंरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ़ोन में  3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।

No comments:

Post a Comment

Thank for your valuable suggestion or comment.

Pages