
Face unlock and Android 8.1 Oreo Mobile phone in just Rs.5599 .
Comio का C1 Pro लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में सोमवार को लॉन्च हो गया है। इस नए स्मार्टफोन की टक्कर शाओमी के रेडमी 5 से हो सकती है, जिसमें फेस अनलॉक, डुअल 4जी वीओएलटीई फीचर हैं। स्मार्टफोन तीन रंग वेरिएंट - ग्रे, ब्लैक और गोल्ड में आया है। अन्य प्रमुख फीचर में मल्टिपल फोंट सपोर्ट भी शामिल है। इसके अतिरिक्त Comio का दावा है कि Comio C1 Pro की 1 साल 100 दिन की वांरटी, वन-टाइम स्क्रीन ब्रेक वारंटी, 30 दिन का रिप्लेसमेंट व एक अपग्रेड ऑफर है, जिसमें यूज़र Comio C1 Pro को 40 फीसदी डिस्काउंट के साथ 12 महीने से कम पुराना हैंडसेट दे सकते हैं।
Face unlock and Android 8.1 Oreo Mobile phone in just Rs.5599 .
Comio C1 Pro की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर
Comio C1 Pro को भारत में 5,599 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे देशभर के रिटेल स्टोर समेत अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, शॉपक्लूज़ और स्नैपडील के ज़रिए खरीदा जा सकता है। रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर को फोन खरीदने पर 2,200 रुपये का कैशबैक 44 वाउचर के रूप में मिलेगा, जिनकी कीमत 50 रुपये प्रति वाउचर होगी। यह ऑफर 198 रुपये या 299 रुपये वाले पैक के पहले रीचार्ज से लागू हो जाएगा। रिडीम करने के लिए दूसरा रीचार्ज करवाना होगा।
Specifications
डुअल सिम वाला Comio C1 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जो स्प्लिट स्क्रीन और पॉप टच के साथ आया है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर। और साथ मे है 1.5 जीबी रैम।
कैमरा की बात करे तो Comio C1 Pro में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो ऑटोफोकस मोड से लैस है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। रियर कैमरा पैनोरमा मोड और जेस्चर सेटअप इन कैमरा मोड के साथ आया है। इससे यूज़र स्माइल और फिंगर जेंस्चर के साथ तस्वीर ले पाएंगे। फ्रंट कैमरा फेशियल तकनीक से लैस है । Comio C1 Pro में 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे 128 जीबी तक बढ़या जा सकता है । फोन को पावर देने के लिए मौज़ूद है 2500 एमएएच की बैटरी लगी है।
Hey Nice Blog!!! Thank you for sharing the information. Wonderful blog & good post.It's really helpful for me, waiting for a more new post. Keep Blogging!!!
ReplyDeletedigital marketing company in noida
digital marketing company in delhi
digital marketing agency in delhi