लिंक कर लीजिए अपने पैन कार्ड को आधार से कल (30/06/2018) है आखिरी तारीख । - T for Tech Hindi

This blog about Mobile, computer, internet, website, smartphone, tech news, gadgets,gadgets review, tech tricks and tips,make money, how to,telecom news, blogger seo etc.

Breaking

Saturday 30 June 2018

लिंक कर लीजिए अपने पैन कार्ड को आधार से कल (30/06/2018) है आखिरी तारीख ।

How to link pan with aadhar. पैन को आधार से कैसे लिंक करे। how to link aadhar card with pan card
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30/06/2018 है। अगर आप का भी पैन आधार से लिंक नही है तो कर लीजिए ये जरूरी है।

Lenskart CPS (IN)

अगर आप ने अभी पैन को आधार से लिंक नहीं किया है, तो कल तक कर लीजिए. क्योंकि 30 जून को इसकी डेडलाइन खत्म हो रही है.

दरअसल आधार की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को देखते हुए पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई थी।


Lenovo CPS
दोबारा अभी तक डेडलाइन बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं आया है. ऐसे में अगर आप पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करेंगे, तो आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

ONLINE ITR भरना हो जाएगा मुश्क‍िल 

अगर आप 30 जून तक भी पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करते हैं, तो इससे आपके लिए इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरना मुश्क‍िल हो जाएगा. इसकी वजह से अगर आपका कोई रिफंड है, तो वह अटक सकता है।

GearBest.com INT
इसी तरह और भी योजनाओ के लिए भी है कल ही अंतिम तारीख 


सिर्फ पैन कार्ड ही नहीं, बल्कि कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को आधार से लिंक करने की आख‍िरी तारीख कल है. इसमें एलपीजी गैस सिलेंडर समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं.

कैसे करें लिंक, How to link pan to aadhar?

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं.
बस आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाना है। 


How to link pan with aadhar. पैन को आधार से कैसे लिंक करे। how to link aadhar card with pan card
Link page

इस पर क्ल‍िक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको सभी जरूरी डिटेल एंटर करनी हैं. इसमें आपको अपना पैन और आधार कार्ड नंबर व नाम डालना है।

कैप्चा एंटर करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आ जाएगा. जैसे ही आप इसे एंटर करेंगे, वैसे ही आपका पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक हो जाएगा.     

No comments:

Post a Comment

Thank for your valuable suggestion or comment.

Pages