अब किसी भी मोबाइल में करे परमानेंट country या network Unlock घर बैठे। 100% जेनुइन। - T for Tech Hindi

This blog about Mobile, computer, internet, website, smartphone, tech news, gadgets,gadgets review, tech tricks and tips,make money, how to,telecom news, blogger seo etc.

Breaking

Monday 25 June 2018

अब किसी भी मोबाइल में करे परमानेंट country या network Unlock घर बैठे। 100% जेनुइन।


How to unlock mobile region , country, network lock.अब किसी भो मोबाइल  का country code unlock kare.
Mobile country code unlock

दोस्तो अगर आप के पास भी कोई ऐसा मोबाइल फ़ोन है । जिसमे है तो सारे फीचर पर वो किसी काम का नही है क्यों कि वो किसी particular एक Network या एक country के लिए लॉक रहता है। तो हमे मजबूरन दूसरा फ़ोन लेना पड़ता है।

और आप तो जानते ही है दूसरा फ़ोन लेने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है।
लेकिन अब आपको ज्यादा पैसा नही खर्च करना पड़ेगा क्योंकि मैं आज बताने जा रहा हु एक ऐसे वेबसाइट , प्लेटफार्म या सर्विस प्रोवाइडर,( जो भी कह लीजिए ) के बारे में जहाँ आपको बहुत ही काम पैसे में ही आपका फ़ोन अनलॉक किया जाता है।

इस सर्विस प्रोवाइडर की सबसे खास बात ये है कि आपको अपने मोबाइल को कही ले कर जाना या भेजना नही पड़ता है।

आपका मोबाइल आपके पास रहेगा और उसे अनलॉक कर दिया जाएगा। अगर आप भी ऐसे ही किसी सर्विस प्रोवाइडर की तलाश में है तो निश्चिन्त रहिये आप सही जगह पर है।

यहा पर  आप दुनिया मे कही भी और किसी भी नेटवर्क के लिए अपना फ़ोन अनलॉक करवा सकते है ।

इस सर्विस प्रोवाइडर का नाम है
IMEIunlockSIM

https://www.imeiunlocksim.com
EMEIunlockSIM

निश्चिन्त रहिये ये एक Trusted सर्विस प्रोवाइडर है और पिछले 7 सालों से सर्विस प्रोवाइड कर रहे है।  अगर आप ये ब्लॉग पढ़ रहे है और आप भी अपने मोबाइल फ़ोन को unlock करवाना चाहते है तो आपके लिए हम एक विशेष कूपन कोड भी देंगे। जिससे कि आप को unlock प्राइस पर 15% डिस्काउंट मिलेगा।

मैं यहां बताना चाहूंगा कि यह पर आप iphone, Samsung, huawei , nokia, sony , और अन्य कई मोबाइल ब्रांड  के डिवाइस को अनलॉक करवा सकते है। छूट पाने के लिए आपको कूपन कोड
"T for Tech Hindi 15" का उपयोग करना पड़ेगा।

कैसे काम करता है ।


इनके service को यूज़ करने के लिए आपको केवल अपने नंबर का EMEI नंबर देना पड़ता है। ये आपको आपके नेटवर्क प्रोवाइड के डेटाबेस सर्वर से फैक्ट्री अनलॉक सर्विस के द्वारा डायरेक्ट अनलॉक कर देते है ।

इसके लिए ये कोई सॉफ्टवेयर का उपयोग नही करते है । ये ऑथराइज्ड अनलॉक सर्विस प्रोवाइडर है जो नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों (जिओ, एयरटेल, वोडाफ़ोन etc.)के साथ मिलकर डायरेक्ट फैक्ट्री अनलॉक की सुविधा देते है।

फ़ोन को अनलॉक करने के लिए क्या करे?

सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में *#06# डायल कर के अपना EMEI number को कही पर लिख लेना है।

 IMEIUnlockSIM पर क्लिक कर के आपको कंपनी वेबसाइट के अनलॉक पेज पर जाना है।यहां आपको उस ऑपरेटर का चयन करने की आवश्यकता है जिस पर आपका डिवाइस लॉक है।

फिर, आईएमईआई नंबर फॉर्म में, अपने मोबाइल डिवाइस से और अपने डिवाइस की सूची से अपना सीरियल नंबर दर्ज करें, अपने ब्रांड मॉडल का चयन करें। फिर चेकआउट पेज पर जाएं,

और यहां पर कुछ जानकर पूछी जाएगी उसे भर दे।जानकारी जैसे फ़ोन नंबर, अपना नाम और ईमेल पता ।

आपको डिस्काउंट के लिए हमारा दिया हुआ कूपन कोड "T for Tech Hindi" का उपयोग करना है।  फिर पेमेंट करने के लिए Pay बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको एक मैसेज या ईमेल प्राप्त होगा कि आपका डिवाइस अनलॉकिंग प्रक्रिया में है।

Nokia X6 जल्द ही हो सकता है भारत मे लांच, दिखा सपोर्ट पेज पर।
Top 10 best selling laptop in india 2018.
Top 10 mobile photo look like iphone x.
Comparison in Oppo Find X and Vivo Nex S, which is better?



ऑपरेटर के आधार पर अनलॉकिंग का समय कुछ मिनट से ले कर कुछ घंटों तक है।

ये आपके मोबाइल पर निर्भर है कि वो किस देश या किस नेटवर्क पर लॉक है। प्रत्येक सेवा के लिए अलग वितरण समय है।

आगे जब आपका डिवाइस अनलॉक हो जाता है, तो आपको अनलॉक कोड के साथ एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।

अब  अपने मोबाइल डिवाइस में एक सिम कार्ड डालना है जो इसको पहले सपोर्ट नही करता था । अपने मोबाइल डिवाइस की स्क्रीन पर, "सिम नेटवर्क अनलॉक पिन" नामक नेटवर्क अनलॉक कोड दर्ज करने के लिए एक फॉर्म आ सकता है ।

IMEIUnlockSIM मेल में प्राप्त कोड दर्ज करें और "अनलॉक करें" बटन पर क्लिक करें। अब आपका फ़ोन अनलॉक हो गया है।

मुझे आशा है कि अगर आपको जरूरत है तो आप इस सुबिध का लाभ उठाएंगे ।
और आपको भी इस वेबसाइट से वैसी ही सेवा मिलेगी जैसा कि मुझे मिला था ।

अगर आप भी यूज़ करते है इस सुविधा का तो आप अपना एक्सपीरिएंस मुझे कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते है।







2 comments:

  1. मैं वास्तव में आपके ब्लॉग को पसंद करता हूं, बहुत-बहुत धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. Sir mera t mobile he netwak pahle unlike ho Jaya ya par ab nhi ho rha he

    ReplyDelete

Thank for your valuable suggestion or comment.

Pages