Xiaomi Redmi 6 Pro स्मार्टफोन और Xiaomi Mi Pad 4चीन में लांच हो गया है। Xiaomi Redmi 6 Pro में कंपनी ने 5.84 इंच का डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरे, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4000 एमएएच की बैटरी दी है।
Redmi 6 Pro |
इसके अलावा यूज़र को Xiaomi Redmi 6 Pro में फेस अनलॉक, वॉयस असिस्टेंट फीचर, आईफोन X जैसा नॉच दिया गया है।
जबकि Mi Pad 4 को दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं- वाई-फाई ऑनली और वाई-फाई + एलटीई ऑनली के साथ लांच किया गया है। इसमें आपको 8 इंच का 16:10 डिस्प्ले है। कंपनी ने टैबलेट में एआई फेस अनलॉक और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है।
Xiaomi Redmi 6 Pro और Mi Pad 4 Price
Mi Pad 4 |
Xiaomi Redmi 6 Pro की शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन लगभ 10400 रुपये है। इसमें यूज़र को मिलेगा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा। वहीं, 4 जीबी रैम की कीमत है 1,199 चीनी युआन लगभग 12500 रुपये है।और अगर 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज को लेते है तो 1,299 चीनी युआन लगभग 13600 रुपये देने पड़ेंगे।
वही Mi Pad 4 की कीमत 1,099 चीनी युआन लगभ 11500 रुपये से शुरू होती है। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वर्ज़न की कीमत है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वर्ज़न की कीमत 1,399 चीनी युआन लगभग 14600 रुपये है। और अगर 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वाई-फाई + एलटीई वाले को लेते है तो 1,499 चीनी युआन लगभ 15600 रुपये देने पड़ेंगे ।
Xiaomi Redmi 6 Pro और Mi Pad 4 specification
शाओमी रेडमी 6 प्रो एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें है 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें 2 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एड्रेनो 506 जीपीयू, 3 व 4 जीबी के रैम लगा है ।
जबकि Mi Pad 4 में 8 इंच का फुल-एचडी (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 283 पिक्सल प्रति इंच है। इस टैबलेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 3 जीबी या 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
Camera
Xiaomi Redmi 6 Pro में 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस होकर आता है।
जबकि Mi pad 4 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट में फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने टैबलेट में एआई फेस अनलॉक फीचर होने की बात कही है।
Storage and other
Xiaomi Redmi 6 Pro में 32 जीबी और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक। Xiaomi Redmi 6 Pro को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी। पर्याप्त सेंसर के साथ स्मार्टफोन का वज़न 178 ग्राम है।
जबकि Mi Pad 4 के दोनों ही वेरिेएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं मौज़ूद है। Xiaomi Mi Pad 4 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी-टाइप सी शामिल हैं। जीपीएस और ए-जीपीएस फीचर सिर्फ एलटीई वेरिएंट में उपलब्ध है। वाई-फाई ऑनली मॉडल में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर है। एलटीई वेरिएंट में इन सारे सेंसर के अलावा डिजिटल कंपास है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी है।
इसे भी देखे-
अब किसी भी मोबाइल में करे परमानेंट country या network Unlock घर बैठे। 100% जेनुइन।
Nokia X6 जल्द ही हो सकता है भारत मे लांच, दिखा सपोर्ट पेज पर।
Top 10 best selling laptop in india 2018
Top 10 mobile photo look like iphone x.
No comments:
Post a Comment
Thank for your valuable suggestion or comment.