मिली खबर के अनुसार जिओ अपना फाइबर ब्राडबैंड जुलाई को लांच कर सकता है |
जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को पुरे इंडिया में 5 जुलाई को आधिकारिक घोषणा कर सकती है। अपनी जिओ फाइबर ऑप्टिक सेवाओं के तहत कम्पनी अपने ग्राहकों को बेहतरीन हाई-स्पीड इन्टरनेट, VoIP सेवाए प्रदान करा सकती है।
इससे पहले कंपनी सितम्बर 2016 से इस सर्विस को दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जामनगर और मुंबई जैसे बड़े शहरों में क्षमताओ को टेस्ट कर रही है और इस साल के अंत तक इसको हर भारतीय तक पहुँचाने का लक्ष्य बनाये हुए है।
आइये देखते है की क्या है खास जिओ की ब्रॉडबैंड सर्विस ‘Jio Fiber’ में
मिली खबर के अनुसार जिओ फाइबर ब्राडबैंड सर्विस 5 जुलाई को पूरे देश मे लांच हो सकता है।
1- जिओ फाइबर ब्राडबैंड के प्लान
रिलायंस यहाँ पर जिओ फाइबर को लॉच करने पर इसके साथ काफी आकर्षक प्लान्स भी पेश करेगी। जिसमे आपको सिर्फ 1,000 रुपए की कीमत में 100Mbps तक की डाटा स्पीड दी जा सकती है।
2 -unlimited voice and video call
Jio ब्रॉडबैंड स्पीड के अलावा कंपनी आपको सिर्फ 1,000 रुपए से 1,500 रुपए की मासिक कीमत पर VoIP (वौइस-ओवर-इन्टरनेट-प्रोटोकॉल) के तहत अनलिमिटेड कॉल्स और विडियो कॉल्स करने की सुविधा भी प्रदान कर सकता है।
3- Free Aplicacion
रिलायंस यहाँ पर अपनी जिओ की रणनीति अपनाते हुए ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ आपको फ्री-जिओ टीवी जैसी अन्य एप्लीकेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवा सकता है जो भारतीय ग्राहकों में काफी लोकप्रिय साबित होगी।
4- Jio Free Offer
जिओ सिम लांच करने पर जिस तरह कंपनी ने शुरुआत में 3 महीने का फ्री डाटा, और टॉक-टाइम दिया था ठीक उसी प्रकार कंपनी यहाँ भी आपको शुरुआत में कुछ महीनो का फ्री डाटा प्लान भी पेश कर सकती है।
होगा अन्य कंपनियों से मुकाबला।
जिस तरह से रिलायंस जिओ के लांच होने के बाद से ही टेलिकॉम सेक्टर में मुकाबला बढ़ा और प्लान्स की कीमतों में कटौती देखने को मिली उस से साफ़ जाहिर होता है की सभी कंपनिया अभी से तैयारी शुरू करेंगी, जिसमे भारती एयरटेल सबसे आगे खड़ी है। अभी हाल में ही एयरटेल ने अपने ब्राडबैंड सेवा की कीमतों में कटौती सुरु कर दी है। इसी तरह जिओ ब्राडबैंड के लॉन्च होने के साथ ही अन्य कंपनिया भी अपने प्लान में कटौती कर सकती है।
The amazon client care official consistently feel appreciative of helping their client. You can call Amazon client care service anytime in the day to check your issues.and get proper help. Do read our blog and contact Amazon Customer Service Phone Number for any queries.
ReplyDelete