Lenovo ने पेश किए दो नए Laptop, आइये देखते है क्या है स्पेसिफिकेशन,प्राइस और खास फ़ीचर। - T for Tech Hindi

This blog about Mobile, computer, internet, website, smartphone, tech news, gadgets,gadgets review, tech tricks and tips,make money, how to,telecom news, blogger seo etc.

Breaking

Friday, 29 June 2018

Lenovo ने पेश किए दो नए Laptop, आइये देखते है क्या है स्पेसिफिकेशन,प्राइस और खास फ़ीचर।


दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में Lenovo ने लैपटॉप की नई रेंज उतारी गई है। बुधवार को एक इवेंट के दौरान लेनेवो ने दिल्ली में दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। जिनका मॉडल नंबर Ideapad 330S, Ideapad 530S और IdeaCentre AIO 730S (ऑल-इन-वन) है। 

Lenovo ideapad 330s price, specifications. Lenovo ideapad 530s Price, specifications.
Lenovo ideapad 330s


इन नए लैपटॉप के बारे में कंपनी ने कहा कि आजकल स्मार्टफोन की जरूरतों को ये लैपटॉप आसानी से पूरा कर सकते हैं। नए लैपटॉप कंपनी की अल्टा-स्लिम रेंज का हिस्सा है। कंपनी का कहना है कि 'एस' लाइन-अप स्लिम बॉडी की ओर इशारा करता है। इसके अलावा कंपनी नए इन दोनों लैपटॉप के बेहतर परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ का दावा भी कर रही है।


Lenovo ideapad 330s price, specifications. Lenovo ideapad 530s Price, specifications.
Lenovo ideapad 530S



Lenovo ideapad 330s price, specifications. Lenovo ideapad 530s Price, specifications. Ideacentre AIO 730S PRICE, SPECIFICATIONS.
Ideacentre AIO 730S

Specification 


Ideapad 530S कंपनी की अल्ट्रा-स्लिम रेंज का प्रीमियम लैपटॉप है। इसमें 8 जेन इंटेल कोर आई5-825 ओयू प्रोसेसर है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 3.40 गीगाहर्ट्ज़ है।


इसके अलावा इस लैपटॉप के साथ 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 512 जीबी का एसएसडी स्टोरेज भी मिलेगी।


यह लैपटॉप विंडोज़ 10 होम पर चलता है। इसमें 14 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले यूज़र को मिलेगा, जो एंटी ग्लेयर होगा। इस लैपटॉप का कुल वज़न 1.49 किलो है। यह लैपटॉप मेटलिक फिनिश के साथ कूपर रंग वेरिएंट में आया है

बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि यह लैपटॉप 8 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। इसके साथ ही इसमें रैपिड चार्ज की सुविधा है।

जिसकी वजह से यह 15 मिनट में 2 घंटे चलने लायक चार्ज हो जाता है। लैपटॉप में हरमन स्पीकर डोल्बी ऑडियो के साथ मिलेंगे। इसके अतिरिक्त इसमें फिंगरप्रिंट रीडर, बैकलिट कीबोर्ड, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, कार्ड रीडर जैसे सपोर्ट दिए गए हैं। इस लैपटॉप के साथ यूज़र को 1 साल की ऑनसाइट इंटरनेशनल वारंटी मिलेगी। इसके अलावा खरीदार को 1 साल के लिए मुफ्त मैकेफी लाइव सेफ सपोर्ट भी मिलेगा।

वही  Ideapad 330S  वाई-फाई, ब्लूटूथ यूएसबी-टाइप सी, 4 इन 1 कार्ड रीडर है। यह लैपटॉप डोल्बी ऑडियो से लैस है।

इस लैपटॉप के टॉप कवर पर मेटल फिनिश है। इसमें 8 जेन इंटेल कोर आई7 855ओयू प्रोसेसर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 4.00 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें साथ देते हैं 16 जीबी रैम। स्टोरेज होगा 128 जीबी भी है।

इसके अतिरिक्त 23.8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले एंटी-ग्लेयर के साथ मिलेगा। ग्राफिक के लिए एआईओ 2 जीबी सपोर्ट है। इस लैपटॉप के साथ वायरलेस माउस और कीबोर्ड भी मिलेगा। इसके अलावा लैपटॉप आइरन ग्रे रंग का है। इसमें तीन साल की ऑनसाइट वारंटी दी गई है।


इस लैपटॉप का वजन 1.87 किलो है। इसी रेंज के सभी लैपटॉप में से सबसे हल्का होने का दावा इस लैपटॉप पर किया जा रहा है। Ideapad 330S के लिए 7 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। इसमें भी यूज़र को रैपिड चार्ज फीचर मिलेगा 15 मिनट में यह 2 घंटे का बैक-अप देने लायक चार्ज हो जाएगा।



PRICE


लेनोवो के इन नए लैपटॉप की कीमत पर नजर डाले तो, Ideapad 530S की कीमत 67,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं Ideapad 330S की कीमत 35,990 रुपए से शुरू हो रही है। आप ध्यान रखें कि कीमत कनफिगरेशन के लिहाज़ से ऊपर-नीचे की गई हैं। इन नए लैपटॉप को लेनोवो के एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ-साथ क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, ईज़ोन से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने कल के इवेंट में IdeaCentre all-in-one (AIO) 730S को भी शोकेस किया, जिसकी कीमत 77,250 रुपये है।

2 comments:

  1. This article is awesome. meanwhile I have also written one article on Monitors and technology. So if you want to check it out then you can click here for more information related to Monitors

    ReplyDelete
  2. The amazon client care official consistently feel appreciative of helping their client. You can call Amazon client care service anytime in the day to check your issues.and get proper help. Do read our blog and contact Amazon Customer Service Phone Number for any queries.

    ReplyDelete

Thank for your valuable suggestion or comment.

Pages