जिओ फोन 2, क्या है इस फोन में खास ? - T for Tech Hindi

This blog about Mobile, computer, internet, website, smartphone, tech news, gadgets,gadgets review, tech tricks and tips,make money, how to,telecom news, blogger seo etc.

Breaking

Sunday, 8 July 2018

जिओ फोन 2, क्या है इस फोन में खास ?

Jio phone 2 price, specification and availability,
Jio phone 2 specification

Reliance Jio ने इसी हफ्ते अपना दूसरा 'स्मार्ट' फीचर फोन Jio Phone 2 लॉन्च कर दिया। नया जियो फोन 2 पिछले साल लॉन्च हुए जियो फोन का अपग्रेड वेरियंट है। रिलायंस की ऐनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि अब तक 2.5 करोड़ जियो फीचर फोन बेचे जा चुके हैं। अब कंपनी ने कुछ नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ नए लुक वाला जियो फोन 2 पेश किया है।  



रिलायंस जियो फोन 2 के टॉप-5 फीचर्स

◆ 4-वे नेविगेशन बटन के साथ QWERTY कीपैड

Jio Phone 2 का सबसे अहम फीचर है QWERTY कीबोर्ड जो इसे नया लुक देता है। इसके अलावा अब यह एक कॉमन फीचर भी नहीं है। अगर आपको क्वर्टी कीबोर्ड के साथ ब्लैकबेरी डिज़ाइन वाले फोन पसंद आते थे तो जियो फोन 2 डिज़ाइन आपको पसंद आएगा। क्वर्टी कीपैड के अलावा, फोन में नेविगेशन के लिए 4-वे बटन भी है।


Jio phone 2 price, specification and availability,
जिओ फोन 2



ASUS ZENFONE 5Z V/S ONEPLUS 6 V/S HONOR 10 WHICH IS BETTER THAN.




◆ ड्यूल-सिम सपॉर्ट

नए जियो फोन 2 की एक और खास बात है कि यह दो सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है। जबकि पहली जेनरेशन वाले जियोफोन में सिंगल सिम कार्ड स्लॉट ही मिलता था। इसका मतलब है कि यूजर्स जियो फोन 2 में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।

◆ ऐप स्टोर

अधिकतर फीचर फोन्स में ऐप सपॉर्ट नहीं मिलता है, लेकिन जियो फोन 2 में ऐप स्टोर दिया गया है। यहां से यूजर्स पॉप्युलर ऐप्स जैसे फेसबुक, यूट्यूब और वॉट्सऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, रिलायंस ने पिछले साल आए जियो फोन यूजर्स के लिए भी 15 अगस्त से इन ऐप्स के लिए सपॉर्ट मिलने का ऐलान किया।


◆ 4G VoLTE + VoWiFi


जियो फोन 2 में न केवल 4जी एलटीई बल्कि 4जी वीओएलटीई सपॉर्ट के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूजर्स रिलायंस जियो एलटीई नेटवर्क पर एचडी क्वॉलिटी वॉयस कॉल्स का मजा ले पाएंगे। इसके अलावा, फोन वीओवाई-फाई भी सपॉर्ट करता है यानी वाई-फाई नेटवर्क के जरिए कॉल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी के लिए जियो फोन 2 एलटीई कैट.4 के साथ आता है।


◆ लंबी बैटरी लाइफ


जियो फोन 2 एक स्मार्ट फीचर फोन है, हालांकि इसमें स्मार्टफोन वाले सभी फीचर्स नहीं मिलते। यानी इसमें एक आम स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। 2000 एमएएच की बैटरी के साथ, रिलायंस जियो का दावा है कि इससे 360 घंटे तक स्टैंड बाय मिलेगा।
 

● जियो फोन 2 के स्पेसिफिकेशंस

फोन में 2.4 इंच 320 x 240 पिक्सल रेज़ॉलूशन वाला क्यूवीजीए डिस्प्ले है। फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 मेगापिक्सल प्राइमरी व 0.3 मेगापिक्सल वीजीए फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, 4जी वीओएलटीई और वीओवाई-फाई जैसे फीचर्स हैं। फोन काईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

● जियो फोन 2 की कीमत व उपलब्धता 


जियो फोन 2 की बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी और इसे 2,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Thank for your valuable suggestion or comment.

Pages