2018 में लांच हुए 5,000 mAh बैटरी वाले 7 बेस्ट स्मार्टफोन। - T for Tech Hindi

This blog about Mobile, computer, internet, website, smartphone, tech news, gadgets,gadgets review, tech tricks and tips,make money, how to,telecom news, blogger seo etc.

Breaking

Saturday, 21 July 2018

2018 में लांच हुए 5,000 mAh बैटरी वाले 7 बेस्ट स्मार्टफोन।



समय के साथ-साथ स्मार्टफोंस भी एडवांस होते जा रहे हैं। बेजल लेस से होते हुए आज नॉच डिसप्ले और अल्ट्रा फुलव्यू डिसप्ले के साथ आ रहे है आज के स्मार्टफोन। बड़ी और हाई रेज्ल्यूशन डिसप्ले अच्छी विजुअल क्वॉलिटी तो देते है लेकिन साथ ही बैटरी की खपत भी करते है। 



ताकतवर रैम व चिपसेट से लैस हाईएंड डिवाईस कितने ही हाई बजट में पेश कर दिए जाएं लेकिन बैटरी बैकअप अच्छा नहीं है तो फ्लैगशिप पर दाग लग ही जाता है।
आज कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने स्मार्टफोंस में बैटरी पर खास ध्यान दे रही है।

19 जुलाई को लांच हुआ  शाओमी का  नया स्मार्टफोन मी मैक्स 3 जो 5,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन की बैटरी इसकी मुख्य खूबियों में से एक है।

आज हम यहा 2018 में लांच हुए 7 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे जो बड़ी बैटरी के आलावा  शानदार लुक व दमदार स्पेसिफिकेशन्स तो रखते हैं ही तथा साथ ही पावरफुल बैटरी से दम पर यूजर्स का साथ बखूबी निभाते हैं।



1- Xiaomi MI Max 3

इस लिस्ट ​की शुरूआत सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन शाओमी के मी मैक्स 3 से ही करते हैं। इस फोन में यूएसबी टाईप सी के साथ 5,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन 6.9-इंच की फुल एचडी+ बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। एंडरॉयड ओरियो के साथ यह फोन 1.8गीगाहर्ट्ज आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है तथा साथ ही फोन में एड्रीनो 509 जीपीयू मौजूद है।


Top smartphone with 5000 mAh Battery. 5000 mAh battery smartphone in 2018.
Xiaomi Mi Max 3


Xiaomi MI Max 3 Price and Specification

यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है जहां 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम/128जीबी मैमोरी में उपलब्ध है। फोन के बैक पैनल में 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर ​दिए हैं तथा सेल्फी के लिए यह फोन 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 4जी वोएलटीई के साथ ही फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। चीन में मी मैक्स 3 की शुरूआती कीमत 17,300 रुपये के करीब है।


कैसे वापस लाये कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट डेटा को ? बहुत ही आसानी से।




2- Asus Zenfone Max Pro M 1

असूस ने अप्रैल महीने में भारतीय बाजार में अपनी ज़ेनफोन सीरीज़ में बेहद शानदार और सस्ता डिवाईस जोड़ा था। कंपनी की ओर से ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 लॉन्च किया गया था जो 5,000एमएएच की पावरफुल सपोर्ट करता है। यह फोन मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया गया है जो 6-इंच की फुलव्यू फुलएचडी+ बेजल लेस डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसे 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस किया गया है। यह 4जी वोएलटीई फोन है। इसके बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है।


Top smartphone with 5000 mAh Battery. 5000 mAh battery smartphone in 2018.
Asus Zenfone Max Pro M1


असूस का यह फोन स्टॉक एंडरॉयड के साथ 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल शेप में 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिए गए हैं वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश सपोर्ट करते हैं। भारत में यह फोन 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी तथा 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है।


Asus Zenfone 5Z v/s OnePlus 6 v/s Honor 10, कौन है सबसे अच्छा । क्या है खास फीचर।


3- Moto E5 Plus

मोटोरोला ने 10 जुलाई को भारत में मोटो ई5 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन 5,000एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लंबा पावर बैकअप देने में सक्षम है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6-इंच की एचडी+ बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है। स्टॉक एंडरॉयड के साथ मोटो ई5 प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।


Top smartphone with 5000 mAh Battery. 5000 mAh battery smartphone in 2018.
Moto E5 Plus


मोटो ई5 प्लस में फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा फोन के फ्रंट पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। दोनों ही कैमरा सेटअप फ्लैश लाईट सपोर्ट करते हैं। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडिड मोटो लोगो दिया गया है तथा बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह तीन सिम स्लॉट व 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। भारत में मोटो ई5 प्लस को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

जिओ फोन 2, क्या है इस फोन में खास ?


4- ZTE Nubia N 3

ज़ेडटीई के सब-ब्रांड नुबिया द्वारा यह फोन चीनी बाजार में ही पेश किया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन में मौजूद 5,000एमएएच की बैटरी है जो नियोपावर 3.0 तकनीक सपोर्ट करती है। नुबिया एन3 5.99-इंच की फुल एचडी+ बेजल लेस डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 7.1 नुगट आधारित है तथा 64बिट आॅक्टा-कोर प्रोसेसर व क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ नुबिया यूजर इंटरफेस पर रन करता है।

Top smartphone with 5000 mAh Battery. 5000 mAh battery smartphone in 2018.
ZTE Nubia N 3


नुबिया एन3 में 4जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। चीनी बाजार में यह फोन भारतीय कंरसी अनुसार तकरबीन 14,800 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।



5- Smartron T-Phone P

स्मार्टरॉन द्वारा यह फोन भारत में जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था। इस फोन में भी पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। भारत में यह दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन सिर्फ 7,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन्स् की बात करें तो यह फोन 5.2-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। एंडरॉयड 7.1 नुगट के साथ टी-फोन पी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर रन करता है।


Top smartphone with 5000 mAh Battery. 5000 mAh battery smartphone in 2018.
Smartron T-Phone P


स्मार्टरॉन टी-फोन पी में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं फोन में सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट मौजूद है। 4जी वोएलटीई व डुअल सिम के साथ ही इस फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद है।



6- Micromax Bharat 5 Pro


भारतीय टेक कंपनी माइक्रोमैक्स भी अपने फोन में बैटरी का खास ख्याल रखती है। भारत 5 प्रो में ओटीजी सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 3 हफ्ते यानि 21 दिन का बैकअप देने की क्षमता रखती है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे 5.2-इंच की फुल एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। कंपनी की ओर से फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।


Top smartphone with 5000 mAh Battery. 5000 mAh battery smartphone in 2018.
Micromax Bharat 5 Pro



माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो के बैक पैनल पर जहां 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन के दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश से लैस हैं। यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। 4जी वोएलटीई व डुअल सिम के साथ ही फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो को 7,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

7- Honor Note 10


आॅनर आने वाली 25 जुलाई को अपना यह स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश करने जा रही है। कंपनी ने हालांकि फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई भी आॅफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स के अनुसार आॅनर नोट 10 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ टेक बाजार में दस्तक देगा। आॅनर नोट 10 में 6जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है


Top smartphone with 5000 mAh Battery. 5000 mAh battery smartphone in 2018.
Honor Note 10



लीक के अनुसार यह डिवाईस 6.9-इंच की क्यूएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। नोट 10 के बैक पैनल पर 24-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर होंगे। वहीं सेल्फी के लिए इसमे 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। एंडरॉयड ओरियो के साथ यह डिवाईस आॅक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 970 चिपसेट पर पेश हो सकता है। इस डिवाईस में एनएफसी सपोर्ट व यूएसबी टाईप सी के साथ ही फेस अनलॉक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। डिवाईस की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।




No comments:

Post a Comment

Thank for your valuable suggestion or comment.

Pages