Oppo Find X के 5 बेस्ट फीचर जो बनाता है इसे सबसे अलग। - T for Tech Hindi

This blog about Mobile, computer, internet, website, smartphone, tech news, gadgets,gadgets review, tech tricks and tips,make money, how to,telecom news, blogger seo etc.

Breaking

Saturday 21 July 2018

Oppo Find X के 5 बेस्ट फीचर जो बनाता है इसे सबसे अलग।


भारतीय मोबाइल बाजार दुनिया मे सबसे तेजी से उभरता हुआ मोबाइल बाजार है।यही कारण है कि  हर कंपनियों को ये अपने तरफ खिंच रहा है । जिसके वजह से हर कंपनी अपना बेस्ट मोबाइल यहां  के मार्केट में लाने की जल्दी है । 


भारत मे हर कंपनी अपना बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने में लगी है। शानदार लुक्स और फीचर के चलते लोग इन्हें खरीदने का इंतजार भी करते है। स्मार्टफोन लॉन्च करने की इस दौड़ में Oppo, Vivo, Xiaomi, Asus जैसी और भी कंपनियां भाग ले रही हैं।

आपको बता दें कि Oppo कंपनी ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल, कंपनी ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X लॉन्च किया है। जो सबका ध्यान अपनी तरफ खिंच रहा है । तो आइए जानते है की किन खास खूबियों से लैस है Oppo का Find X मोबाइल।



Oppo Find X top 5 Features. Oppo Find X Features, Price and Specification.
Opo Find X




Oppo का Find X मोबाइल स्मार्टफोन नाम  को पीछे छोड़ कर सुपर स्मार्टफोन नाम की सुरुवात करता है । Find X को सिंपल स्मार्टफोन न कह कर अगर हम सुपर स्मार्टफोन कहे तो कुछ गलत न होगा । ओप्पो के इस स्मार्टफोन में आपको शानदार डिजाइन, टॉप ऑफ द लाइन हार्डवेयर, डुअल कैमरा के साथ-साथ और भी कई स्मार्ट फीचर एक साथ ही मिलते हैं। Find X स्मार्टफोन की कीमत 59,990 रुपये तय की गई है, लेकिन आप इसे 3 अगस्त से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से प्रीमियम प्राइज पर पा सकते हैं।


तो आइए देखते है क्या है इसमें खास !

1- शानदार बॉडी डिजाइन


पिछले साल से ही कई कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फुल मेटल यूनिबॉडी को मेटल और ग्लास डिजाइन में बदल दिया है। इस डिजाइन को आप Samsung Galaxy S8, Galaxy S9, Galaxy Note 8, Apple iPhone X, iPhone 8,और OnePlus 6 जैसे स्मार्टफोन में पा सकते हैं। Oppo ने अपने Find X स्मार्टफोन में भी इस डिजाइन को फ्रंट और बैक पर बरकरार रखा है। फोन का घुमावदार डिजाइन आपको फोन पर पकड़ बनाने के लिए काफी बढ़िया ग्रीप देता हैं। फोन का मेटल फ्रेम चमकदार कलर में मिलता है जिसमें Bordeaux Red और Glacier Blue शामिल हैं जो काफी शानदार लगते हैं।

2- AMOLED डिस्प्ले और Full स्क्रीन


Oppo Find X top 5 Features. Oppo Find X Features, Price and Specification.
Oppo Find x


एप्पल कंपनी ने iPhone X के लॉन्च होने के साथ फोन का रियल स्क्रीन एक्पीरियंस सबसे सामने पेश किया लेकिन कम आकर्षित नॉच के चलते उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ी। वैसे तो बाकी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन में नॉच को सुधारने का प्रयास किया लेकिन Vivo और Oppo जैसी कंपनियों ने इस परेशानी का हल निकालकर अपने स्मार्टफोन में रियल फुल स्क्रीन एक्पीरियंस लोगों के सामने रखा। Find X स्मार्टफोन के फीचर की बात की जाए तो यह फोन 93.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी के साथ आता है, जो आपको स्क्रीन रीयल एस्टेट का अनुभव देता है। इसमें 6.42 इंच का एचडी + AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

2018 में लांच हुए 5,000 mAh बैटरी वाले 7 बेस्ट स्मार्टफोन।

जिओ फोन 2, क्या है इस फोन में खास ?

Asus Zenfone 5Z v/s OnePlus 6 v/s Honor 10, कौन है सबसे अच्छा । क्या है खास फीचर।

कैसे वापस लाये कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट डेटा को ? बहुत ही आसानी से।



3- शानदार  कैमरा क्वालिटी एंड स्ट्रक्चर


Oppo Find X top 5 Features. Oppo Find X Features, Price and Specification.
Oppo Find X


Find X फोन का सबसे शानदार फीचर इसका कैमरा है जो लोगोंं को काफी पसंद आ रहा है। इस स्मार्टफोन का कैमरा बाकी स्मार्टफोन से काफी अलग है। फोन के कैमरे के लिए स्लाइड का फीचर दिया गया है, दरअसल स्मार्टफोन का कैमरा छिपा हुआ है। जिसमें कैमरा ऑन करते ही कैमरा पॉपअप होकर खुलता है। यह फोन बाजार में बिक रहे बाकी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से सबसे ज्यादा चर्चा में है। Find X में 3,730mAh बैटरी के साथ VOOC फास्ट चार्जर फीचर दिया गया है। Oppo का कहना है कि Find X आपको सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग से ही करीबन 2 घंटे बात करने की क्षमता देता है।


4- पॉवरफुल सोफ्टवेयर और हार्डवेयर


शटरबग के लिए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा दिया गया है जो फोन के बैक साइड पर छिपा हुआ है। कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सेल सेंसर मिलता है, साथ ही Optical Image Stabilization और AI-assisted portrait mode के साथ- साथ स्क्रीन पहचाने जैसी सुविधाएं भी मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी है जिसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू, 8 जीबी रैम और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है। फोन Android 8.1 Oreo पर चलता है।

5- 3D Face Scanning technology स्मार्टफोन
Oppo Find X top 5 Features. Oppo Find X Features, Price and Specification.
Oppo Find X


पहले के जमाने में लोग आईफोन को सबसे बड़ा फीचर फोन मानते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों ने आधुनिक तकनीक के मामले में आईफोन को भी पीछे छोड़ना सीख लिया है। इसका एक उदाहरण Oppo Find X में भी देखने को मिल रहा है। आईफोन की तरह Oppo ने अपने इस स्मार्टफोन में भी फिंगरप्रिट सेंसर को नही रखा है, फोन में 3D Face Scanning technology फीचर दिया गया है। जिससे आपका फोन अनलॉक होगा। अब देखना है कि यह स्मार्टफोन बाजार में कितना धमाल मचाता है।

LAUNCH
Announced2018, June
StatusAvailable. Released 2018, July
BODY
Dimensions156.7 x 74.2 x 9.4 mm (6.17 x 2.92 x 0.37 in)
Weight186 g (6.56 oz)
BuildFront/back glass (Gorilla Glass 5), aluminum frame
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAY
TypeAMOLED capacitive touchscreen, 16M colors
Size6.42 inches, 101.2 cm2 (~87.0% screen-to-body ratio)
Resolution1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~401 ppi density)
MultitouchYes
ProtectionCorning Gorilla Glass 5
- ColorOS 5.1
PLATFORM
OSAndroid 8.1 (Oreo)
ChipsetQualcomm SDM845 Snapdragon 845
CPUOcta-core (4x2.8 GHz Kryo 385 Gold & 4x1.7 GHz Kryo 385 Silver)
GPUAdreno 630
MEMORY
Card slotNo
Internal128/256 GB, 8 GB RAM
CAMERA
PrimaryPop-up Dual: 16 MP (f/2.0, 1/2.6", 1.22µm, PDAF, OIS) + 20 MP (f/2.0, 1/2.8", 1.0µm), dual-LED dual-tone flash
FeaturesGeo-tagging, touch focus, face detection, HDR, panorama
Video2160p@30fps, 1080p@240fps, 720p@480fps
SecondaryPop-up 25 MP (f/2.0)
SOUND
Alert typesVibration; MP3, WAV ringtones
LoudspeakerYes
3.5mm jackNo
COMMS
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, WiFi Direct, hotspot
Bluetooth5.0, A2DP, LE
GPSYes, with A-GPS, GLONASS, BDS
NFCYes
RadioNo
USB2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
FEATURES
SensorsFace ID, accelerometer, gyro, proximity, compass
MessagingSMS(threaded view), MMS, Email, Push Email
BrowserHTML5
128 GB version: Fast battery charging: VOOC Flash Charge 5V/4A
256 GB version: Fast battery charging: 100% in 35 min (SuperVOOC Flash Charge 5V/10A 50W)
- MP4/H.264/FLAC player
- MP3/eAAC+/WAV player
- Document viewer
- Photo viewer/editor
BATTERY
Non-removable Li-Ion 3730 mAh battery
MISC
ColorsBordeaux Red, Glacier Blue


2 comments:

  1. One of the best Hindi Blog.. Pioneer Hindi - Today Latest Hindi News Haryana, Hindi Breaking News, Politics Hindi News in Faridabad, Uttar Pradesh, Breaking News For Politics, Bollywood and Sports News, Latest Hindi news portal of India

    ReplyDelete

Thank for your valuable suggestion or comment.

Pages